हजारीबाग : हजारीबाग के चरही के पास ड्राइवर की लापरवाही के कारण एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी. गया से टाटा जा रही राजा बस ने चरही के पास खड़ी डंपर में एकटी जोरदार टक्कर मारी की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. इस टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गये. घायलों में से कुछ का सदर अस्पताल और कुछ का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है. घटना चरही स्थित एनएच 33 पर शुक्रवार देर रात की है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि राजा नामक यात्री बस का ड्राइवर शुक्रवार रात नशे में बस चला रहा था. चरही स्थित एनएच 33 पर असंतुलित हो कर खड़े डंपर में टक्कर मार दी. जिससे एक पांच साल की बच्ची समेत चार लोगो की मौत हो गई. वहीं 35 से अधिक यात्री घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.