हजारीबागः हजारीबाग इमली कोठी चौक के पास डीपीएस हजारीबाग खुलेगा. इसके लिए दिल्ली से संस्था के नेशनल कॉर्डिनेटर बिपुल मित्तल एवं सहयोगी दिशा खडसे गुरुवार को हजारीबाग पहुंचे. उन्होंने प्रेसवार्ता में बताया कि हमारा संस्थान डीपीएस के नाम से भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है.
मार्च माह से प्ले स्कूल और मिडिल स्कूल शुरू होगा और 2015 तक डेमोटांड़ में बन रहे स्कूल के भव्य बिल्डींग में स्थानांतरित हो जायेगा. हजारीबाग फ्रेंचाइजी के निदेशक संतोष प्रसाद एवं सुजीत सिंह ने बताया कि स्कूल में बच्चों को ध्यान में रखते हुए कई सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.
जैसे स्मार्ट क्लास, स्वीमिंग पुल, राइडिंग, स्केटिंग, एसी क्लास रूम, टेलीफोनिक होमवर्क, बच्चों के पल-पल का वीडियो व क्लास रूम से जानकारी दी जायेगी. मौके पर रामकिशोर सावंत, सरोज मेहता, राजनंदन, अशोक गुप्ता, हरीश श्रीवास्तव, अशोक देव, भुवनेश्वर पटेल, वीसी मिश्र, प्रदीप सिन्हा, शशि सिन्हा, प्राचार्य रामसेवक आदि उपस्थित थे.