Advertisement
चिकित्सकों की हड़ताल से मरीज बेहाल
हजारीबाग : मेडिकल प्रैक्टिशनर एक्ट लागू करने समेत 18 मांगों को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल के तहत हजारीबाग के चिकित्सकों ने भी बुधवार को कामकाज बंद रखा. जिले के कुल 72 चिकित्सक हड़ताल पर हैं. हड़ताल का आह्वान इंडियन मेडिकल एसोएिशन एवं झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन की ओर से किया गया है. इस दौरान जिले […]
हजारीबाग : मेडिकल प्रैक्टिशनर एक्ट लागू करने समेत 18 मांगों को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल के तहत हजारीबाग के चिकित्सकों ने भी बुधवार को कामकाज बंद रखा. जिले के कुल 72 चिकित्सक हड़ताल पर हैं. हड़ताल का आह्वान इंडियन मेडिकल एसोएिशन एवं झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन की ओर से किया गया है. इस दौरान जिले के सैकड़ों सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक हड़ताल पर रहे. हड़ताल के दौरान सदर अस्पताल में 16 चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण स्वास्थ्य सेवा पर असर पड़ा.
वहीं जिले के एक अनुमंडलीय अस्पताल व नौ पीएचसी में भी हड़ताल का असर देखा गया. हड़ताल 30 सितंबर तक रहेगी. हालांकि हड़ताल की अवधि में सदर अस्पताल में आपातकालीन सेवा दी गयी. अस्पताल में ओपीडी एक में 150 मरीज, ओपीडी दो में 125 मरीज एवं इमरजेंसी दो में 60 मरीजों का इलाज किया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने फोन ऑन कॉल एवं एसओएस का कार्य किया. आवश्यक दवा भी मरीजों को दी गयी. आमदिनों की तरह सदर अस्पताल में मरीज पहुंचे, लेकिन ओपीडी में चिकित्सकों ने बैठ कर मरीजों का इलाज नहीं किया. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र एवं अतिरिक्त केंद्रों में चिकित्सकों ने सेवा नहीं दी. चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने के कारण जिले भर में चिकित्सा सेवा ठप रही. इस कारण मरीज परेशान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement