Advertisement
पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार
हजारीबाग : सरकारी वेबसाइट को हाइक कर राशन कार्ड बनाने के मामले में सदर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये दोनों युवकों में मो सलाम (पिता-मो एजाज) और जुनैद आलम (पिता-नूर मोहम्मद) शामिल हैं और मंडईकला के रहनेवाले हैं. पुलिस ने युवकों के पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल समेत […]
हजारीबाग : सरकारी वेबसाइट को हाइक कर राशन कार्ड बनाने के मामले में सदर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये दोनों युवकों में मो सलाम (पिता-मो एजाज) और जुनैद आलम (पिता-नूर मोहम्मद) शामिल हैं और मंडईकला के रहनेवाले हैं. पुलिस ने युवकों के पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल समेत कई सामान बरामद की है.
मो एजाज बीए पार्ट वन का छात्र है, जबकि जुनैद आलम सीबीएससी दसवीं पास है. पुलिस दोनों युवकों से कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है. इस संबंध में हजारीबाग में राशन कार्ड बनानेवाली कंपनी एलाइड आइटी सोल्यूशन एजेंसी के राहुल प्रधान ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है.
कैसे पकड़ाये युवक : जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला में राशन कार्ड बनाने के लिए एलाइड आइटी सोल्यूशन एजेंसी को काम दिया गया है. इसी कंपनी में जीत नामक युवक कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है.
उसकी दोस्ती मंडई के दाऊद नाम के युवक से है. बाद में दाऊद की दोस्ती आरोपी जुनैद आलम एवं मो सलाम से हो गयी. इसी दौरान जुनैद आलम एवं मो सलाम ने दाऊद के माध्यम से जीत से सरकारी वेबसाइट का पासवर्ड ले लिया. इसके बाद युवक लोगों से पैसा लेकर फरजी तरीके से राशन कार्ड बनाने लगे. शुक्रवार को दोनों युवक जिला स्कूल के सामने लैपटॉप लेकर राशन कार्ड बना रहे थे. दोनों ने राशन कार्ड बनाने के लिए दारू प्रखंड के डीलर रामप्रकाश वर्मा से संपर्क किया. इसके बाद डीलर ने इसकी सूचना डीएसओ कार्यालय को दी. कार्ड बनानेवाली एजेंसी के पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने आरोपी युवकों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.
राशन कार्ड बनानेवाले संवेदक राहुल कुमार ने बताया कि ये लोग लोगों से डेढ़ सौ से तीन सौ रुपये लेकर राशन कार्ड बनाते थे और आधार सीडिंग का कार्य करते थे.
आरोपी मो सलाम ने बताया कि पहली बार राशन कार्ड बनाने का काम कर रहा था. एलाइड आइटी सोल्यूशन में कार्यरत कंप्यूटर अॉपरेटर जीत से उसका परिचय है. उसी से सरकारी वेबसाइट का पासवर्ड हासिल किया. वहीं आरोपी जुनैद आलम ने बताया कि उसका इस धंधा से कोई संबंध नहीं है. इसके साथ वह सिर्फ खड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement