बरही : आजसू नेता छोटन ठाकुर सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. प्रदीप शर्मा (पिता मनोहर शर्मा) ग्राम बच्छइ को भी चोट लगी है. दोनों का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. छोटन ठाकुर को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इन्हें आंख में तेज जलन हो रही थी. दुर्घटना सोमवार को जवाहर घाटी में एनएच 31 पर हुई. ये दोनों (जेएच02पी/4450) बाइक से झुमरीतिलैया से बरही लौट रहे थे. विपरित दिशा से आ रहे टैंक लॉरी वाहन एक टेंपो को ओवरटेक करने के क्रम में पलट गयी. ये दोनों मोटरसाइकिल सहित टैंक लारी के नीचे दब गये. इसमें केमिकल लदा था जो सड़क पर बहने लगा इससे सड़क जाम हो गया. पुलिस ने दोनों घायलों को बाहर निकाला.
दुर्घटना स्थल पर मौजूद एक छोटी पुलिया के चलते दोनों घायलों की जान बची. टैंक लॉरी उक्त पुलिया पर ही पलटी. मोटरसाइकिल का आधा हिस्सा पुलिया के ऊपर आधा नीचे था. इसलिए दोनों घायल टैंक लॉरी के नीचे कुछ सुरक्षित ढंग से दबे.