21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटमदा में मजदूरों से भरी बस पलटी, दो मरे

पटमदा : पटमदा के ठनठनी घाटी व बरडीह के बीच मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह मजदूरों से भरी यात्री बस (जेएच 05 जी-6528) के पलट जाने से गुलाबी उर्फ गुलु कालिंदी (45) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बुरी तरह से घायल शेख सुल्तान (32) ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में […]

पटमदा : पटमदा के ठनठनी घाटी व बरडीह के बीच मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह मजदूरों से भरी यात्री बस (जेएच 05 जी-6528) के पलट जाने से गुलाबी उर्फ गुलु कालिंदी (45) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

बुरी तरह से घायल शेख सुल्तान (32) ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना के बाद बस के ड्राइवर व खलासी भाग निकले. दुर्घटना में बस पर सवार डेढ़ दर्जन महिला-पुरुष बुरी तरह से जख्मी हो गये.

दुर्घटना के तुरंत बाद सड़क पर दबे, कुचले चिखते-चिल्लाते घायलों को एलआरपी से लौट रहे सीआरपीएफ के जवानों व पटमदा पुलिस ने चिकित्सा के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना में मरने वाले दोनों जमशेदपुर में रिक्सा चलाते थे. घटना स्थल पर पहुंचे बीडीओ मनिंद्र भगत ने मृतकों के परिवारों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की. पुलिस ने घटना स्थल से बस को जब्त कर लिया है.

बस की छत पर भी बैठे थे

बड़ाबाजार से पटमदा चलने वाली बिरसा मुंडा बस मजदूरों से खचा-खच भरी हुई थी. बस की छत पर भी यात्री सवार थे. ठनठनी घाटी व वरडीह के बीच मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल सवार को साइड देने के चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इधर घायल कृष्णा कालिंदी व अभिजित सिंह सरदार के अनुसार बस ओवर लोड होने के कारण ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया, जिस कारण घटना हुई.

मृतक
गुलाबी उर्फ गुलु कालिंदी-गांव बिडरा और सेख सुल्तान-बस्ती पटमदा

घायल
विजय गोप-काशमार, कृष्णा कालिंदी-बिड़रा, कृष्णा पदो कालिंदी-बिड़रा, संतोष कुमार महतो-कुमीर, नारू कालिंदी-माचा, निरंजन दास-बड़ासुसनी, आसोलता महतो-बांगुड़दा, सबीता महतो-बांगुड़दा, गलोक रुहीदास-गोपालपुर, अभिजित सिंह सरदार-माकुला, नासीर-पुरुलिया, दुर्गा आचार्य-बड़ाबाजार, श्वेत आचार्य-बड़ाबाजार, ललित सिंह-बड़ाबाजार, हराधन भुइयां-बड़ाबाजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें