चतरा : राज्य स्वास्थ्य विभाग के मिशन डायरेक्टर अमिताभ कौशल व डायरेक्टर डॉ प्रवीण चंद्र्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की. श्री कौशल ने 18 सितंबर तक चलनेवाले कुष्ठ रोग निवारण अभियान को सफल बनाने व संस्थागत प्रसव व प्रतिरक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही.
मिशन डायरेक्टर ने हंटरगंज, प्रतापपुर, कान्हाचट्टी प्रखंडों में संस्थागत प्रसव बढ़ाने का निर्देश दिया. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर लोगों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी देने की बात कही, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें. मौके पर प्रभारी सीएस सह उपाधीक्षक डॉ कृष्ण कुमार, डीपीएम तरुण कुमार सिन्हा, डीपीसी रंजीत कुमार सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर निशांत कुमार कुणाल आदि उपस्थित थे.