Advertisement
दनुवां घाटी से ट्रक का अगवा
चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी से चालक व उप चालक को बंधक बना कर अज्ञात लुटेरों ने एक ट्रक का अगवा कर लिया. घटना 30 जनवरी की रात करीब नौ बजे की है. इस संबंध में ट्रक (डब्लूबी23 ए 8385) के चालक चंदन यादव ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें […]
चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी से चालक व उप चालक को बंधक बना कर अज्ञात लुटेरों ने एक ट्रक का अगवा कर लिया. घटना 30 जनवरी की रात करीब नौ बजे की है. इस संबंध में ट्रक (डब्लूबी23 ए 8385) के चालक चंदन यादव ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें उसने बताया है कि सीतागंज उतराखंड से अपनी ट्रक पर जग्स कंपनी का ग्लूकोज लाद कर 27 जनवरी को कोलकता के लिए चला. इसी क्रम में दनुआ घाटी में उनकी गाडी पंक्चर हो गयी.
दोनों मिल कर उसे बना रहे थे. इसी बीच सात-आठ की संख्या में हथियार से लैस लोग पहुंचे और दोनों को बंधक बना कर जंगल की ओर ले गये. उसके बाद ट्रक लेकर फरार हो गये. चालक व उपचालक रात भर जंगल में बंधक बने रहे. सुबह इसकी सूचना उक्त लोगों ने गाडी मालिक को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement