Advertisement
गांव-गांव तक ले जायेंगे आंदोलन : मरांडी
कार्यक्रम . दो दिवसीय उपवास कार्यक्रम में विपक्षी दल हुए एकजुट, बनायी रणनीति हजारीबाग : विपक्षी दलों ने हजारीबाग में दो दिवसीय उपवास कार्यक्रम के मौके पर एकता का परिचय दिया. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उपवास कार्यक्रम को हजारीबाग इसलिए चुना, क्योंकि इसके पीछे झारखंड में […]
कार्यक्रम . दो दिवसीय उपवास कार्यक्रम में विपक्षी दल हुए एकजुट, बनायी रणनीति
हजारीबाग : विपक्षी दलों ने हजारीबाग में दो दिवसीय उपवास कार्यक्रम के मौके पर एकता का परिचय दिया. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उपवास कार्यक्रम को हजारीबाग इसलिए चुना, क्योंकि इसके पीछे झारखंड में सबसे अधिक विस्थापित उत्ती छोटानागपुर प्रमंडल के जिले हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और चतरा में हैं.
धनबाद में पंचेत मैथन डैम, बीसीसीएल, बोकारो में सेल, रामगढ़ में पावर प्लांट, चतरा में सीसीएल, हजारीबाग में कोनार सिंचाई भैरवा सिंचाई, एनटीपीसी, सीसीएल, कोडरमा में तिलैया डैम जैसे सैकड़ों परियोजनाओं से जो लोग भी विस्थापित हुए हैं, उन्हें न्याय नहीं मिला. सभी लोग अपनी लड़ाई जिला व प्रखंड स्तर पर अलग-अलग तरीके से लड़ रहे हैं. संयुक्त विपक्षी मोरचा मंच अब इस लड़ाई को एकजुट होकर लड़ेगा. उपवास कार्यक्रम में पूरे प्रमंडल के कार्यकर्ताओं की भागीदारी हुई है. आंदोलन को अब गांव-गांव तक ले जाना है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसी भी परियोजना के लिए सरकार को जॉब क्लीयरेंस लेना चाहिए कि विस्थापितों व स्थानीय लोगों को कितना रोजगार मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement