हजारीबाग. अमनारी गांव स्थित बाघमारा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट में कई महिला समेत नौ लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
मारपीट में घायल सभी लोग थाना पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की. थाना से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इनमे डंडई कला व डंडई खुर्द के ब्रजकिशोर राम, ललिता देवी, दुलारी देवी,आशा देवी, देवकी राम, अनिल राम, सुरेश राम, रंजीत राम, एवं किरण देवी का नाम शामिल है. मारपीट का आरोप दिलीप प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, शेरा प्रसाद, छोटन महतो, परमेश्वर महतो, देवनारयण प्रसाद, उमेश प्रसाद, मुंशी कुमार, सूरज प्रसाद, परमानंद, गुड्डु, जुगल प्रसाद, शक्ति प्रसाद, जनार्दन महतो, विश्वनाथ महतो, भगन महतो व राजेश महतो पर लगाया गया है.