Advertisement
10 घंटे तक सड़क जाम, जनता परेशान
बड़कागांव : बड़कागांव मुख्य चौक के पास अाम्रपाली के कोयला लदे ट्रक के फंस जाने से 10 घंटे तक रोड जाम रहा. इससे आने-जानेवाले लोगों को काफी परेशानी हुई. गुरुवार की रात 11 बजे अम्रपाली कोयला खदान से आने के क्रम में ट्रक बडकागांव के मुख्य चौक के पास तीन फीट गहरे गड्ढे में फंस […]
बड़कागांव : बड़कागांव मुख्य चौक के पास अाम्रपाली के कोयला लदे ट्रक के फंस जाने से 10 घंटे तक रोड जाम रहा. इससे आने-जानेवाले लोगों को काफी परेशानी हुई. गुरुवार की रात 11 बजे अम्रपाली कोयला खदान से आने के क्रम में ट्रक बडकागांव के मुख्य चौक के पास तीन फीट गहरे गड्ढे में फंस गया, जिसे रात भर रोड अवरुद्ध रहा. सुबह आठ बजे पुलिस के सहयोग से जाम को हटाया जा सका. ज्ञातव्य हो कि यहां के लोगों को रोजना सड़क जाम से परेशान होना हाता है.
एक किमी तक लगा रहता है जाम: सड़क जाम लगने का मुख्य कारण टंडवा-आम्रपाली पिपरवार से भारी ट्रकों व हाइवा वाहनों का गुजरना है. वहीं बालू लदे ट्रैक्टरों व टरबो वाहनों के कारण भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. जाम के कारण सबसे अधिक परेशानी बच्चों को होती है. यहां एक किमी तक (महटिकरा से लेकर रेंज ऑफिस) तक जाम लगा रहता है.
जाम की वजह से स्कूली व कॉलेज के बच्चे देर से घर पहुंचते हैं.
नो एंट्री का उल्लंघन: इस सड़क पर नो एंंट्री का उल्लंघन हो रहा है. सड़क को जाम से मुक्त रखने के लिए डीसी की ओर से दिन के आठ बजे से लेकर 11 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है, इसके बावजूद यहां नो एंट्री के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार, प्राचार्य मो इब्राहीम समेत अन्य लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement