Advertisement
सेवाने नदी से मिला शव पदमा के दारा का
हजारीबाग : इचाक के बोंगा सेवाने नदी से बरामद अज्ञात शव की शिनाख्त शुक्रवार को पांच दिन के बाद हो गयी. जिस युवक का शव बरामद किया गया है, उसकी पहचान पदमा थाना क्षेत्र के बिहारी गांव निवासी दारा महतो उर्फ दारा सिंह (पिता-स्व सुबर महतो) के रूप में हुई है. शव को 21 अगस्त […]
हजारीबाग : इचाक के बोंगा सेवाने नदी से बरामद अज्ञात शव की शिनाख्त शुक्रवार को पांच दिन के बाद हो गयी. जिस युवक का शव बरामद किया गया है, उसकी पहचान पदमा थाना क्षेत्र के बिहारी गांव निवासी दारा महतो उर्फ दारा सिंह (पिता-स्व सुबर महतो) के रूप में हुई है.
शव को 21 अगस्त को सेवाने नदी से पुलिस ने बरामद किया था. वहीं दो दिन बाद शव को खिरगांव कब्रिस्तान में दफना दिया गया था. मृतक के परिजनों ने सदर थाना व अस्पताल पहुंच कर कपड़े से उसकी पहचान की. कपड़े पहचानने मृतक के साले विजय कुमार मेहता व अन्य ग्रामीण पहुंचे थे.
जांच में जुटी पुलिस: दारा के शव की शिनाख्त होने के बाद इसकी हत्या किसने की है, इसकी जांच में पुलिस जुट गयी है. उसकी हत्या क्यों की गयी है, इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है.
पप्पू के साथ बोंगा के लिए निकला था दारा
मृतक के साथ 17 अगस्त को उसका चचेरा भाई अमृत मेहता और भगीन दामाद पप्पू कुमार था.अमृत के अनुसार तीनों ने साथ में खाना खाया. उसके बाद वह इचाक मोड़ में ही रूक गया, जबकि दारा और पप्पू बोंगा की ओर चले गये. मृतक के साला विजय कुमार मेहता ने बताया कि पप्पू कुमार ने जानकारी दी कि बोंगा से पबरा जानेवाले रास्ते पर दारा का कपड़ा पड़ा हुआ है. परिजनों ने बताया कि उक्त स्थान पर जाकर कपड़े की पहचान की गयी.
उसके बाद इचाक थाना में फोटो से उसकी पहचान की गयी. इधर, थाना पहुंचे मृतक के परिजनों ने दफनाये गये दारा महतो के शव की मांग की है. मुर्दा कल्याण समिति के मो खालिद ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को कब्र से निकाल कर परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement