Advertisement
कांड़तरी पुल का तीन और पाया बहा
पानी के बहाव में कुआं व पंप हाउस का नामो निशान नहीं बड़कागांव : भारी बारिश के कारण बड़कागांव प्रखंड स्थित कांड़तरी पुल का तीन और पाया बहा गया है़ वहीं नदी के बगल में पीएचडी के बना कुएं समेत मकान व दर्जनों किसानों के 30 खेतों में लगे धान की फसल बरबाद हो गयी […]
पानी के बहाव में कुआं व पंप हाउस का नामो निशान नहीं
बड़कागांव : भारी बारिश के कारण बड़कागांव प्रखंड स्थित कांड़तरी पुल का तीन और पाया बहा गया है़ वहीं नदी के बगल में पीएचडी के बना कुएं समेत मकान व दर्जनों किसानों के 30 खेतों में लगे धान की फसल बरबाद हो गयी है. भारी बारिश के बाद ग्रामीणों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्हें अब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है. पीएचडी विभाग द्वारा बनाया गया मकान जिस जगह से बहा है, वहां बिल्कुल समतल पानी का स्तर हो गया है. मकान व कुएं के निर्माण कांड़तरी नदी तट पर सिंचाई के लिए बनवाया गया था. इनके बह जाने से अब सिंचाई भी ठप हो जायेगा.
नहीं हो पाया मरम्मत का काम शुरू: इधर, विधायक निर्मला देवी समेत जिप अध्यक्ष सुशीला देवी, प्रशिक्षु आइएएस रामनिवास यादव, डीडीसी राजेश पाठक ,समाजसेवी रामलखन साव, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने स्थल का निरीक्षण किया. उनके अनुसार 23 अगस्त से टूटे हुए पुल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. हालांकि अब तक किसी तरह का काम शुरू नहीं हुआ है. पुल की अधिक क्षति होने एवं नदी की पानी का तेज बहाव के कारण अब तक मरम्मति का काम शुरू नहीं हो पाया है.
18 अगस्त को टूटा था पुल: ज्ञात हो कि कांड़तरी पुल भारी बारिश के कारण 18 अगस्त को टूट गया था. पुल टूटने के साथ ही दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित हो गया है़ यह पुल 2004 में बना था़ इससे पूर्व अगस्त 2014 में पुल का पाया धंस गया था, लेकिन मरम्मति नहीं करायी गयी.
कई गांवों का संपर्क टूटा: कांड़तरी पुल के टूटने से कांड़तरी पंचायत, मिर्जापुर, सोनपुरा, महुदी, बरसोपानी, आंगो, चेलंगदाग, सिरमा पंचायत, खैरातरी, पगार, डुमारो जल प्रपात, बथनिया जलप्रपात, बंदरचुआं जलप्रपात, बुढ़वा महादेव, छवनिया, पड़रिया सहित दर्जनों गांवों का पांच दिनों से आवागमन ठप हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement