इचाक : हजारीबाग से शनिवार की शाम विवाहिता का अपहरण कर गैंग रेप किया गया. रविवार को इचाक की रहनेवाली पीड़िता घर पहुंची और आपबीती ग्रामीणों को बतायी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी सुरेश राम को दी. उन्होंने पीड़िता का बयान दर्ज किया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण डीएसपी दिनेश कुमार गुप्ता भी पीड़िता से मिले. भुक्तभोगी महिला एक बच्चे की मां है. उसने आपबीती डीएसपी को बतायी.
तीन बाइक पर चार अपराधी थे सवार : उसने कहा कि वर्ष 2006 में उसकी शादी बरही के खुर्द ज्वार गांव निवासी के साथ हुई थी. शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के संबंध खराब हो गये और मामला कोर्ट में चला गया. शनिवार को उसी सिलसिले में वह कोर्ट गयी थी.
शाम पांच बजे कोर्ट कैंपस के पास बस पकड़ने के लिए खड़ी थी, तभी तीन बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद उसे झुमरा होते हुए लुंदरू गांव ले गये. वहां देवकली गांव के समर महतो के निर्माणाधीन मकान में उसके साथ रात में सभी ने दुष्कर्म किया. सुबह होने पर उन लोगों ने पीड़िता से कहा कि तुम्हारी सास हम लोगों को दो लाख रुपये तुम्हें मारने के लिए दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास गयी तो अंजाम बुरा होगा.
तुम्हारे भाई की भी हत्या कर देंगे. इसके बाद अपराधियों ने उससे दो लाख रुपये की मांग की. उसने हामी भरी, तब उसे छोड़ा गया. युवक आपस में कॉमरेड कह कर एक-दूसरे को पुकार रहे थे. डीएसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.