अधिवेशन में विधायक जयप्रकाश भोक्ता ने कहा, समाज के लोग
हजारीबाग : हजारीबाग. खरवार भोक्ता समाज का अधिवेशन मंगलवार को टाउन हॉल हजारीबाग में हुआ. मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक जयप्रकाश भोक्ता ने कहा कि समाज में काफी गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी है. हमें जागरूक बनना होगा. शिक्षा से जुड़ कर आर्थिक उन्नति करनी होगी. तभी राजनीति में भी स्थान पा सकेंगे. राजनीति में काफी छल-प्रपंच है. इसके लिए समाज के लोगों को एकजुट होना होगा. अधिवेशन में मांग किया गया कि नीलांबर-पीतांबर को राष्ट्रीय सम्मान दिया जाये. इनके जीवनी को पाठयक्रम में शामिल किया जाये. झारखंड सरकार आदिवासी का दरजा समाज को दे. अधिवेशन की अध्यक्षता बलदेव गंझू, संचालन खुलेश्वर कुमार भोक्ता ने किया. अधिवेशन में कैलाश गंझू, जोधेश्वर सिंह भोगता, झलकू गंझू, कुलदीप भोक्ता, ललिता देवी, चंद्रमणि देवी, रामकिशोर भोक्ता, रामदेव सिंह भोक्ता, जगजीत सिंह भोक्ता, नासो सिंह भोक्ता, शिव प्रसाद भोक्ता, तिलेश्वर गंझू, चमन गंझू समेत समाज के सभी नेता उपस्थित थे. अधिवेशन में काफी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया.