हजारीबाग : संत कोलंबस कॉलेज में 25वां अंतर महाविद्यालय वालीबॉल का आयोजन हुआ. इसमें विवि व कॉलेज के दस अलग-अलग टीमों ने हिस्सा लिया. विभावि प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि यह कॉलेज पुराना है. यहां मेरे जीवन का स्वर्णिम क्षण बीता है.
उन्होंने कहा कि जीवन में समग्र विकास के लिये पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. प्राचार्य डॉ सुशील टोप्पो ने कहा कि खेलकूद का आयोजन होने से अन्य विद्याथिर्यों में खेल भावना का विकास होता है. उदघाटन मैच पीजी विभावि और संत कोलंबस कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें संत कोलंबस कॉलेज विजय हुआ. मौके पर डॉ विमल रेबन, डॉ राखो हरि, डॉ हयात अहमद, खेल रेफरी राजेश कुमार, सागर अख्तर, अनिल राणा, तापस चक्रवर्ती , अशोक सिन्हा समेत कई शिक्षक व खेल प्रेमी मौजूद थे. बुधवार को दिन के तीन बजे वॉलीबॉल का टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा.