इचाक : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में साक्षरता समिति इचाक द्वारा कार्यशाला आयोजित की गयी. 100 में 70 आदमी अभियान गीत के साथ कार्यशाला का शुभारंभ हुआ.
बीडीओ सह सीओ लीना प्रिया ने मतदान क्यों जरूरी,मतदाता का अधिकार व मतदान से होने वाले फायदे के बारे में अपने विचार रखे. जीपीएस सरयू रविदास ने लोगों को मतदान करने की शपथ दिलायी.
साक्षरता प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक चंद्रधारी प्रसाद, मुखिया डेगनारायण मेहता, उषा मेहता, सुनील, सुनीता,मंजु,पंसस सरिता देवी,झामुमो नेता मनोहर राम, बीआरपी तपेश्वर, प्रेरक कुंती आदि ने मतदाताओं को जागरूक किया.