Advertisement
नक्सलवाद को खत्म करके ही लेंगे दम
महानिरीक्षक ने किया कोबरा बटालियन सेक्टर का निरीक्षण, कहा बरही : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा सेक्टर के महानिरीक्षक राजू भार्गव ने गुरुवार को बरही स्थित 203-कोबरा बटालियन का निरीक्षण किया़ इस क्रम में उन्होंने मुख्यालय परिसर में नवनिर्मित अधीनस्थ अधिकारी मेस का उदघाटन और पौधरोपण किया़ मौके पर अधिकारियों व जवानों को संबोधित […]
महानिरीक्षक ने किया कोबरा बटालियन सेक्टर का निरीक्षण, कहा
बरही : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा सेक्टर के महानिरीक्षक राजू भार्गव ने गुरुवार को बरही स्थित 203-कोबरा बटालियन का निरीक्षण किया़ इस क्रम में उन्होंने मुख्यालय परिसर में नवनिर्मित अधीनस्थ अधिकारी मेस का उदघाटन और पौधरोपण किया़ मौके पर अधिकारियों व जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्पष्ट इरादों के साथ नक्सल विरोधी कार्रवाई में अपना योगदान निभाते रहना है.
नक्सलवाद को समाप्त कर हम अपना मिशन पूरा करेंगे. उन्होंने हाल ही में झारखंड- बिहार की सीमा पर नक्सलियों द्वारा कोबरा के जवानों को पहुंचायी गयी क्षति का उल्लेख किया. कहा कि हमारे जवानों ने जो शहादत दी है, वह हमें नक्सल उन्मूलन का मिशन शीघ्र पूरा करने के लिए प्रेरित करता है़
पौधरोपण में कोबरा बटालियन के सीओ केए निगम, सेकेंड कमांडेंट केवल कृष्णन, डीसी एडमिन, पवन उपाध्याय व डीसी ऑपरेशन महेंद्र सिंह शेखावत ने भी योगदान दिया़ मौके पर उप कमांडेंट धर्मेन्द्र कुमार, लोकेश कुमार गौतम, ओमनाथ, गौरव सिंह, सहायक कमांडेंट मनोज यादव, विजय चौधरी, बाबूसाहब, अमरजीत पंडित, भानु प्रताप मीणा, संजीव कुमार दुबे, राकेश, रमेश वर्मा, अरविंद, अभिजीत, वीरेंद्र दास, अनूप सिंह, राजीव कुमार, राजेंद्र, आशीष पटेल समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement