Advertisement
गले मिले, कहा : ईद मुबारक
मसजिदों, ईदगाहों में उमड़ी नमाजियों की भीड़, अमन व खुशहाली दुआ मांगी हजारीबाग में मुसलिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. ईद को लेकर मसजिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की गयी. बुधवार को 30 रोजे के बाद चांद दिखते ही लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद […]
मसजिदों, ईदगाहों में उमड़ी नमाजियों की भीड़, अमन व खुशहाली दुआ मांगी
हजारीबाग में मुसलिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. ईद को लेकर मसजिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की गयी. बुधवार को 30 रोजे के बाद चांद दिखते ही लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. नमाज अदा कर भाईचारा, अमन व शांति की दुआ मांगी. लोग एक-दूसरे के घर गये, गले मिल कर ईद मुबारक कहा.
हजारीबाग : जिले में ईद का पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. सुबह मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी, वहीं खुतबा हुआ. शहरकाजी हाफीज कारी युनूस फैजी ने जामा मसजिद में ईद की नमाज पढ़ायी. नमाज के बाद सभी लोगों ने देश में खुशहाली, अमन चैन व शांति के लिए दुआ की. लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी. सुबह से ही मुसलिम बहुल क्षेत्रों में ईद की रौनक नजर आ रही थी.
विधायक मनीष जायसवाल, डीआइजी उपेंद्र कुमार, पूर्व आइजी दीपक वर्मा, पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी भीमसेन टुटी, एसडीओ अनुज प्रसाद, डीएसपी चंदन कुमार, सीओ संतोष कुमार, बीडीओ राहुल कुमार, थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह, नथुनी प्रसाद, पंकज कुमार, आजसू नेता प्रदीप प्रसाद, राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्य अशोक कुमार, स्वरूप जैन, जेडी पाठक, हरीश श्रीवास्तव, अर्जुन यादव, राकेश प्रसाद ,सीके सिंह, कुंवर मनोज सिंह, झाविमो नेता शिवलाल महतो, दिनेश सिंह राठौर, इरफान अहमद उर्फ काजू, सरफराज अहमद, शकील बिहारी, जमील खान, शमशेर आलम, साजिद हुसैन, समाजसेवी ललन प्रसाद ने भी लोगों से मिल कर ईद की बधाई दी.
मौके पर जामा मसजिद के सचिव हाजी गुलाम मोइनउद्दीन ने कहा कि ईद भाईचारगी का संदेश देता है.विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि समाज में भाईचारा, इंसानियत, अमनचैन व खुशियां बरकरार रखनेवाला पर्व ईद की परंपरा को शांतिपूर्ण तरीके से मिल कर आज हमलोग मना रहे हैं. डीसी रवि शंकर शुक्ला और एसपी भीमसेन टुटी जामा मसजिद पहुंच कर मुस्लिम धर्मावलंबियों से गले मिले और ईद की बधाई दी. जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक सैयद राशिद अख्तर ने नमाज के बाद लोगों को ईद की बधाई दी.
बरही की मसजिदों में नमाजियों की भीड़ : बरही. बरही में ईद का त्योहार मनाया गया. ईदगाहों व मसजिदों में नमाज अदा की गयी. नमाज अदा करने काफी संख्या में लोग पहुंचे. कोनरा ईदगाह में सुबह आठ बजे ईद की नमाज पढ़ी गयी. इमाम मौलाना मो मुशर्रफ कादरी ने ईमामत की. मदीना मसजिद में 8.15 बजे नमाज अदा की गयी. इमाम हाफिज मो कलीमउद्दीन रिजवी ने इमामत की. मक्का मसजिद में ईद की नमाज की नमाज 8.30 हुई. नमाज इमामकारी अब्दुल क्यूम ने करायी. वहीं जामा मसजिद में भी नमाज पढ़ी गयी.
यहां इमामत हाफिज रहमत अली ने नमाज पढ़ाया. नमाज के बाद सभी एक दूसरे से गले मिले व ईद मुबारक कहा. ईदगाहों में मेले का माहौल था. यहां बच्चों के लिए खिलौने व मिठाइयों के दुकान सजे थे. कोनरा इदगाह, लश्करी ईदगाह, जामा मसजिद, मदीना मसजिद, मक्का मसजिद, धमना मसजिद, छोटकी बरही मसजिद, लशकरी मसजिद सहित सभी ईदगाहों व मसजिदों को झंडा-झंडी व लाइट से सजाया गया था.
ईद के दिन लोग एक दूसरे के घर गये और गले मिले. विधायक मनोज कुमार यादव, पूर्व विधायक अकेला यादव, जिप सदस्य मुनैजा खातून, मो क्यूम, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जेवीएम नेता योगेंद्र प्रताप सिंह, आजसू नेता राजसिंह चौहान, केसरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्यामदेव केसरी, जिप सदस्य संतोष रविदास, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, झामुमो नेता विनोद विश्वकर्मा सहित कई नेता व सामाजिक संगठन के लोग मुसलिम समुदाय के लोगों से मिले व उन्हें ईद की बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement