Advertisement
एक साथ सैकड़ों लोगों ने किया ध्यान, आसन व प्राणायाम
हजारीबाग : केबी महिला कॉलेज में एनएसएस की ओर से इडोर स्टेडियम के निकट खुले मैदान में योग शिविर लगाया गया. शिविर में प्राचार्य डॉ रेखा रानी, योग शिक्षिका अनिता देवी,शीला सिंह, शिक्षिका नीलिमा सिंह एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया. वहीं संत पॉल स्कूल परिसर में मंगलवार को कक्षा पांच से दस तक के छात्र […]
हजारीबाग : केबी महिला कॉलेज में एनएसएस की ओर से इडोर स्टेडियम के निकट खुले मैदान में योग शिविर लगाया गया. शिविर में प्राचार्य डॉ रेखा रानी, योग शिक्षिका अनिता देवी,शीला सिंह, शिक्षिका नीलिमा सिंह एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया. वहीं संत पॉल स्कूल परिसर में मंगलवार को कक्षा पांच से दस तक के छात्र छात्राओं ने योगाभ्यास किया. योग शिक्षक ने सभी को ध्यान,आसन एवं प्राणायाम करवाया. विभिन्न योगासनों की भी जानकारी दी. मौके पर प्रधानाध्यापिका अनिमा सोरेन एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.
गौतम बुद्धा बीएड कॉलेज : गौतम बुद्धा बीएड कॉलेज में योगासन शिविर का आयोजन किया गया. पतंजलि पीठ के पूर्व जिला प्रभारी कंचन सिंह ने कहा कि योगा विश्व को भारत का अमूल्य देन है. इससे शरीर, मन, बुद्धि एवं इंद्रियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है. प्रशिक्षक रवींद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को जीवन में रहन-सहन का स्तर ठीक करने के लिये योगा के महत्व की जानकारी दी. वृक्षासन, भुजंगासन, शशकासन, पदहस्तासन आदि की जानकारी दी गयी. मौके पर मनोज कुमार, प्राचार्य डॉ अजहरुल्लाह, प्रमोद कुमार, बसुंधरा, पुष्पा कुमारी, सलोनी कुमारी, जगेश्वर कुमार, सदीप, अंजन, ज्योति व हेमा मौजूद थे.
कार्मेल स्कूल स्कूल : कार्मेल बालिका उवि में कक्षा षष्ठम से दशम तक की छात्राओं ने प्रधानाध्यापिका सिस्टर रिया एवं अलबेला के नेतृत्व में योगाभ्यास किया. इसमें लगभग 800 छात्राओं ने भाग लिया. सिस्टर रिया ने छात्राओं को योगा से निरोग होने के की जानकारी दी. वहीं सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग में स्कूल के सभी छात्र छात्राओं,शिक्षक एवं कर्मियों ने योगासन किया. प्रधानाचार्य ने बताया कि योग सभी लोगों को करना चाहिये. इससे समाज एवं राष्ट्र दोनों निरोग हो सकता है.जानकारी अमरेंद्र कुमार आनंद ने दी.
ब्रह्माकुमारी संस्थान में राजयोग : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी संस्थान में राजयोग का प्रशिक्षण दिया गया. प्रवीण भाई, सुबोध, नंदू, उजाला, अन्नु, योगी आनंद, चंदन, रामसुंदर ने योगा का लाभ की जानकारी दी. योग से नशामुक्ति,आलस्य, क्रोध आदि मानसिक विकारों को दूर किया जा सकता है.शिविर में योगाभ्यास किया गया.
जीएम सांध्य कॉलेज : इचाक. जीएम सांध्य कॉलेज इचाक में योगासन शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का आयोजन एनएसएस की ओर से किया गया. इसमें प्राचार्य विनय कुमार, सचिव शंभु कुमार, आलोक पांडेय, सुबोध कुमार दास, रंजन कुमार, पंकज कुमार, रमेश कुमार, डीके श्रीवास्तव, ममता गुप्ता, मनोज कुमार, शिबू कुमार, कृष्ण कुमार, नवीन कुमार,आशा कुमारी ,गोविंद कुमार, विशाल कुमार, काजल कुमारी ने योगासन किया. सभी को योग के महत्व की जानकारी दी गयी.
दारू एवं टाटीझरिया में योगाभ्यास : दारू. दारू व टाटीझरिया प्रखंड मुख्यालय समेत सभी पंचायत भवनों, सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में योग दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया. दारू प्रखंड में बीडीओ सही सीओ सीमा कुमारी, बीपीओ असीम टोप्पो, दिग्विजय, राजेश, रवींद्र, अशोक नारायण तिवारी, महेशरा उवि परिसर में बिरसा मेमोरियल स्कूल, ग्रामीण बालिका उवि, स्वामी विवेकानंद स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों व बजरंग दल के सदस्यों ने योगाभ्यास किया. प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश, जर्नादन राणा, नंदू सिंह, अशोक ठाकुर, मनोज कुशवाहा, विक्की कुमार, वीरू कुमार, अभय राणा, पिंटू,राजकुमार समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. टाटीझरिया प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ मोनी कुमारी, सीओ हीरा कुमार, 20सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश पाठक, प्रमुख शंकुतला देवी एवं बीसीओ सुधीर राय समेत अन्य कर्मियों ने योगासन किया. सभी पंचायत भवनों में मुखिया के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया.
कटकमसांडी-कटकमदाग में लगा शिविर : कटकमसांडी और कटकमदाग मुख्यालय में योग शिविर लगाया गया.जिसमें बीडीओ गुलाम समदानी,सीओ संतोष कुमार, प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा,अजय मिश्रा,कुलदीप सिंह भोक्ता, हेडमास्टर विजय मसीह,अनिल कुमार सिन्हा,पोखराज यादव,बीएचओ रविशंकर कपूर,बीएओ संजय कुमार,निर्मल सिंह बानरा,थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार,गंगाधर पांडेय समेत कई लोग शामिल थे. इधर लुपुंग गांव में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जीवन कुमार मेहता,मुखिया दिलीप कुमार रवि,कटकमदाग प्रखंड में प्रमुख अशोक कुमार यादव, बीडीओ सह सीओ ओमप्रकाश मंडल समेत कई कर्मी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement