मंगलवार से मिलेगा पानी
हजारीबाग : हजारीबाग शहर में तीन दिनों से छड़वा डैम का सप्लाई पानी बंद है. पानी नहीं मिलने से शहर में पेयजल की किल्लत उत्पन्न हो गयी है. शहरवासियों को पानी नहीं मिलने से बोरिंग, चापानल, कुआं व बोतल का पानी का प्रयोग कर प्यास बुझा रहे हैं. शहर में छह पानी टंकी में छड़वा डैम का सप्लाई का पानी आता है. झील से दो टंकी में पानी सप्लाई किया जाता है. 36 हजार गैलन लीटर पानी छड़वा डैम से शहरवासियों को मिलता है.
कैसे बंद है पानी: पीएचइडी के एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि छड़वा डैम में पानी सप्लाई का मोटर व पाइप लगा है. तीन पाइप में जाली लगा हुआ है. 75 और 100 एचपी के मोटर से पानी का सप्लाई किया जाता है. छड़वा डैम से सप्लाई के पाइप के जाली में मछली मारनेवाला डेढ़ सौ फीट का महाजाल फंस गया था. जिससे पाइप में पानी जा ही नहीं पा रहा था. मच्छुआरे की मदद से जाली में लिपटा जाल को हटाया गया. अब पाइप में पानी आना शुरू हो गया है.
आज से होगा पानी सप्लाई: कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध प्रसाद ने कहा कि मंगलवार से पानी का सप्लाई शुरू हो जायेगा. शहरवासियों को नियमित पानी मिलेगा. उन्होंने बताया कि छड़वा डैम में 18 फीट पानी है.
पानी की किल्लत नहीं होगी. सुबह-शाम पानी मिलेगा. इधर भाकपा मार्क्सवादी के जिला सचिव गणोश कुमार वर्मा उर्फ सीटू ने मानवाधिकार आयोग नयी दिल्ली के अध्यक्ष को पत्र लिखा है. जिसमें हजारीबाग शहर में 60 घंटों से पानी सप्लाई नहीं करने का शिकायत की है. उन्होंने कहा कि पानी का टैक्स वसूला जाता है, पर नियमित पानी शहरवासियों को नहीं मिलता है. जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.