Advertisement
रोगियों को मिलनेवाली सुविधाओं को जाना
विष्णुगढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण सिविल सर्जन डॉ आरपी गुप्ता ने सोमवार को किया. विभिन्न वार्ड एवं रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार ने सिविल सर्जन को अस्पताल में रोगियों को मिलनेवाली सुविधा एवं समस्याओं की जानकारी दी. सिविल सर्जन ने आवासीय प्रशिक्षण […]
विष्णुगढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण सिविल सर्जन डॉ आरपी गुप्ता ने सोमवार को किया. विभिन्न वार्ड एवं रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार ने सिविल सर्जन को अस्पताल में रोगियों को मिलनेवाली सुविधा एवं समस्याओं की जानकारी दी. सिविल सर्जन ने आवासीय प्रशिक्षण ले रही स्वास्थ्य सहिया से भी प्रशिक्षण में मिलनेवाली जानकारी से अवगत हुए. सिविल सर्जन ने कहा कि विष्णुगढ़ का स्वास्थ्य केंद्र अन्य जगहों के स्वास्थ्य केंद्रों की तुलना में अच्छा है. डॉक्टरों की पूरी टीम भी यहां मौजूद है. अस्पताल का नया भवन भी काफी अच्छी स्थिति में है. उन्होंने विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सरकारी एबुलेंस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
मौके पर स्वास्थ्य सहिया ने बैंक द्वारा समय पर प्रोत्साहन राशि नहीं देने की बात कही. इस पर सीएस ने बैंक के अधिकारियों से मिल कर अपनी बात रखने की बात कही़ सीएस ने कुपोषण उपचार केंद्र, प्रसव कक्ष, ओपीडी, सहिया प्रशिक्षण कक्ष का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में वे यहां की विधि-व्यवस्था एवं क्रियाकलापों से संतुष्ट दिखे. मौके पर डॉ विनीत कुमार, डॉ अजीत, बीएएम प्रमोद कुमार, श्रीनिवास पांडे, बीटीटी नागेश्वर महतो, बेबी देवी, नवरत्न, मालती देवी समेत कई अस्पतालकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement