Advertisement
महिलाओं ने गांव में बहायी शराब, दी चेतावनी
कटकमसांडी : प्रखंड के कटकमसांडी गांव में देसी शराब की बिक्री बंद बंद करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को महिलाओं व पुरुषों ने जागृति रैली निकाली. प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय के नेतृत्व में महिलाओं ने गांव में घूम-घूम कर शराब बनानेवाले उपकरण को तोड़ डाला. वहीं तैयार शराब की बोतलों को तोड़ दिया. इस […]
कटकमसांडी : प्रखंड के कटकमसांडी गांव में देसी शराब की बिक्री बंद बंद करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को महिलाओं व पुरुषों ने जागृति रैली निकाली. प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय के नेतृत्व में महिलाओं ने गांव में घूम-घूम कर शराब बनानेवाले उपकरण को तोड़ डाला. वहीं तैयार शराब की बोतलों को तोड़ दिया.
इस दौरान महिलाओं ने शराब नहीं बनाने की चेतावनी दी. प्रमुख ने कहा कि शराब पीनेवाले लोगों को दंडित किया जायेगा. महिलाओं ने संकल्प लिया कि किसी के घर में शराब नहीं बनने देंगे और न ही बेचने देंगे. यदि ऐसा करते कोई पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शराब के सबसे बुरा असर परिवार में महिलाओं पर होता है.
घरेलू झगड़ा व हिंसा का कारण शराब है. मौके पर मुखिया पन्नु महतो, पंसस अर्जुन कुशवाहा, अनीता देवी, पंकज अगेरिया, दिलीप कुमार रवि समेत पेलावल व कटकमसांडी की पुलिस व जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement