बरकट्ठा : एनएच दो सिक्स लेन के सड़क चाैड़ीकरण में किये जा रहे भूमि अधिग्रहण में अनियमितता बरतने को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने बैठक की. अध्यक्षता लालमणी मांझी ने की. संचालन केदार साव ने किया़
बैठक में गैरमजरूआ भूमि की निर्गत रसीद को रैयती की तरह भुगतान करने एवं मुआवजा की राशि पंचायत भवन में कैंप लगा कर जनप्रतिनिधियों के समक्ष देने की मांग की गयी. बैठक में जिप सदस्य मीना देवी, मुखिया सावित्री देवी, पंसस मंजू देवी, शमीदा खातून, मुख्तार अंसारी, भीम प्रसाद, एस अंसारी, कासिम मियां, प्रमोद गुप्ता, हीरालाल पासवान, नरेश यादव, विनोद कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.