27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतनवृद्धि व छठे वेतनमान की मांग

विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ ने सौंपा ज्ञापन हजारीबाग : विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ ने बुधवार को वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर राज्य विद्युत निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत अभियंता संघ ने नौ सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन विद्युत महाप्रबंधक रमेश ठाकुर को ज्ञापन सौंपा. संघ के सदस्य पांच […]

विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ ने सौंपा ज्ञापन
हजारीबाग : विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ ने बुधवार को वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर राज्य विद्युत निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत अभियंता संघ ने नौ सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन विद्युत महाप्रबंधक रमेश ठाकुर को ज्ञापन सौंपा.
संघ के सदस्य पांच दिसंबर 2012 को हुई हड़ताल के दौरान किये गये एफआइआर को अविलंब हटाने की मांग कर रहे थे. वहीं एक जुलाई 2015 से वेतनवृद्धि का भुगतान समेत एमएससीपी व छठे वेतनमान एक सितंबर 2008 से देने की मांग कर रहे थे.
वहीं 31 वर्ष की सेवाधि पूर्ण करनेवाले सहायक अभियंता का कार्यपालक अभियंता में प्रोन्नति, जीपीएफ और सीपीएफ की कटौती राशि खाता में जमा करने, कनीय अभियंताओं का पे ग्रेड 4500 से 4700 करने सहित अन्य की मांग कर रहे थे. मौके पर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार, एमएन प्रसाद, सहायक अभियंता सीएन शार्मा, उपेंद्र साहा, कनीय अभियंता प्रदीप सिंह, आरएन टोप्पो, अमरजीत कुमार, पिंगले सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें