Advertisement
होटल व्यवसायी की पुत्री ने मारी बाजी
इचाक : इंटर वाणिज्य की परीक्षा में जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरुका की छात्रा रुक्मिणी कुमारी 373 अंक लाकर हजारीबाग जिले में सातवें स्थापन पर रही, जबकि अपने कॉलेज की टॉपर रही. रूक्मिणी करियातपुर की रहनेवाली है. उसके पिता किशोरी साव घर पर ही छोटा सा होटल चलाते हैं, जबकि मां पनवा देवी गृहिणी हैं. […]
इचाक : इंटर वाणिज्य की परीक्षा में जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरुका की छात्रा रुक्मिणी कुमारी 373 अंक लाकर हजारीबाग जिले में सातवें स्थापन पर रही, जबकि अपने कॉलेज की टॉपर रही. रूक्मिणी करियातपुर की रहनेवाली है. उसके पिता किशोरी साव घर पर ही छोटा सा होटल चलाते हैं, जबकि मां पनवा देवी गृहिणी हैं.
रुक्मिणी दो भाइयों से छोटी एवं एक बहन से बड़ी है. पुत्री की सफलता से उसके माता-पिता काफी खुश हैं. मैट्रिक परीक्षा में भी वह प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थी. सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य छत्रधारी प्रसाद मेहता व शिक्षकगण ने छात्रा को बधाई दी है. रूक्मिणी अपने रिजल्ट से बेहद खुश है. वह बैंकिंग के क्षेत्र में जाना चाहती है. उसने बताया कि बैंक मैनेजर बनना उसका सपना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement