Advertisement
बारिश का पानी घरों में घुसा, परेशानी बढ़ी
प्रशासन जल निकासी की व्यवस्था नहीं की तो भारी बरसात में घरों में रहना मुश्किल हो जायेगा. हजारीबाग : बेमौसम बारिश से सदर प्रखंड के लालपुर चौक में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. इससे लोगों को काफी नुकसान व फजीहत हुई. लोगों ने सड़क निर्माण कर रहे कंपनी के प्रति नाराजगी जतायी. […]
प्रशासन जल निकासी की व्यवस्था नहीं की तो भारी बरसात में घरों में रहना मुश्किल हो जायेगा.
हजारीबाग : बेमौसम बारिश से सदर प्रखंड के लालपुर चौक में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. इससे लोगों को काफी नुकसान व फजीहत हुई. लोगों ने सड़क निर्माण कर रहे कंपनी के प्रति नाराजगी जतायी. लोगों ने कहा कि प्रशासन जल निकासी की व्यवस्था नहीं की तो भारी बरसात में घरों में रहना मुश्किल हो जायेगा. जनता परेशान होकर सड़क जाम जैसे आंदोलन करने का मन बना रही है.
नाली नहीं होने के कारण घुसा पानी : पिछले दिनों लालपुर-सीतागढ़ सड़क निर्माण कार्य किया गया है. संवेदक ने सड़क को घर से दो फीट मिट्टी भर कर ऊंचा कर दिया दिया है, लेकिन जल निकासी के लिए नाली नहीं होने से वर्षा का पानी सीधे घरों में घुस गया.
कई घरों में घुसा पानी : सखिया लालपुर सीतागढ़ रोड पर स्थित सलीम अंसारी, लक्ष्मण ठाकुर, वाहिद अंसारी, मो हनीफ, शिबू महतो, दीपक साव, अलाउद्दीन अंसारी, राजू ठाकुर, वीरेंद्र सोनी, कमरूद्दीन टेलर, नसरूद्दीन अंसारी सहित कई लोगों घरों में पानी घुसा है. पूर्व पंसस मुख्तार अंसारी ने कहा कि यदि जिला प्रशासन ने ध्यान दिया तो जल्द इसे लेकर आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement