बरही : आरटीओ अमिताभ राय के आवेदन पर बरही थाना में छह लोगों के विरुद्ध मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज कर लिया गया. बरही थाना प्रभारी संजीव तिवारी ने बताया कि घटना 18 मई की रात जीटी रोड पर पुरहरा के पास घटी. आरटीओ अमिताभ राय ने आवेदन में लिखा है कि घटना के समय वे वाहनों की जांच कर रहे थे.
दो मोटरसाइकिल पर छह लोग आ धमके.उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की. जेब से 720 रुपये छीन लिए तथा आरटीओ का कई फाइल लेकर भाग गये. प्राथमिकी में सरफराज उर्फ बावला, छोटू उर्फ मेराज, कोनरा के तीन अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.