हजारीबाग : ट्रैक्टर के चपेट में आने से घायल मजदूर जानकी साव की मौत रिम्स में हो गयी. मुवाअजे की मांग को लेकर मुहल्ले वासियों ने कटकमसांडी मार्ग स्थित कल्लू चौक को जाम कर दिया. शव को सड़क पर रख कर प्रशासन से पांच लाख रुपये व सरकारी नौकरी की मांग करने लगे.
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मुहल्ला वासियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम हटाने के लिए सदर थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा कल्लु चौक दलबल के साथ पहुंचे. जाम हटाने के लिए थाना प्रभारी ने आग्रह किया. मुहल्लेवासी मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
समाचार लिखे जाने तक कल्लू चौक पर जाम नहीं हटाया गया था. गौरतलब हो कि आठ जनवरी को मंडई मुहल्ला निवासी जानकी साव मजदूरी करने जा रहा था. इसी क्रम में पानी टंकी लेकर गुजर रहे ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया. दुर्घटना में घायल जानकी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया. चिकित्सकों ने घायल को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इलाज के दौरान आठ जनवरी की शाम में इसकी मौत हो गयी.