21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

हजारीबाग: रामनवमी की दशमी जुलूस में रामभक्तों की भीम उमड़ पड़ी. शनिवार देर रात विभिन्न अखाड़ों का जुलूस शहर में निकला. विभिन्न कमेटियों की ओर से एक से बढ़ कर एक झाकियां निकाली गयी थी. सभी क्लबों में शामिल युवक अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन व खेलकूद दिखा रहे थे. शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. […]

हजारीबाग: रामनवमी की दशमी जुलूस में रामभक्तों की भीम उमड़ पड़ी. शनिवार देर रात विभिन्न अखाड़ों का जुलूस शहर में निकला. विभिन्न कमेटियों की ओर से एक से बढ़ कर एक झाकियां निकाली गयी थी. सभी क्लबों में शामिल युवक अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन व खेलकूद दिखा रहे थे. शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. देर रात तक हर ओर जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे.
सामाजिक संगठनों का रहा योगदान: रामनवमी के मौके पर एकल विद्यालय अभियान, भारत तिब्बत मैत्री संघ और विश्व हिंदू परिषद की ओर से झंडा चौक के पास प्राथमिक उपचार शिविर लगाया गया. सुरेश चंद्रवंशी ने बताया कि दो दिनों तक हर जरूरतमंद को नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध करायी जायेगी. सांसद व विधायक सेवा केंद्र में भी गुड़-चना, पेयजल और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी. भूतनाथ मंडली, आर्य कन्या गुरुकुल विद्यालय एवं कई सामाजिक संगठनों की ओर से शीतल पेयजल और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने किये थे सुरक्षा इंतजाम
पर्व के मद्देनजर शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया. हर चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सभी मार्गों पर पुलिस गश्त जारी है. महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. शहर के चार स्थानों पर वाच टॉवर पर 24 घंटे अधिकारी जुलूस पर निगरानी रख रहे हैं. डीसी मुकेश कुमार, एसपी अखिलेश झा समेत वरीय अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं. जुलूस को लेकर दंडाधिकारी अपने-अपने स्थानों पर ड्यूटी में तैनात हो गये थे. वहीं जगह-जगह बैरिकेटिंग बनायी गयी थी, ताकि लोगों को असुविधा न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें