कटकमसांडी : कटकमसांडी थाना में बुधवार को दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया. सारूगारू गांव के संजू देवी (पति गंगाधर माली) ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसमें इंदर माली, बजरंगी माली और सरिता देवी शामिल है.
इधर लुपुंग गांव की करुणा देवी ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. इसमें पति राजकुमार मेहता, सास मसोमात पनवा, बबीता देवी समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है.