इचाक : पुलिस ने 20 मार्च को से पालता युवक तारे अगेरिया (25वर्ष) का कंकाल नेशनल पार्क जंगल से शुक्रवार को बरामद किया है. मामले को लेकर जिहू गांव निवासी जगदीश अगेरिया अपने बेटे के अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए एक सप्ताह पूर्व ही पदमा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शव अगेरिया परिवार के घर से एक किमी की दूरी पर इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क और पदमा क्षेत्र के सीमा पर पड़ा था.
शव की शिनाख्त परिजनों ने उसके अंडरवियर व टूटे दांत से की है. शव को बरही इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, पदमा थाना प्रभारी सलाउद्दीन खान, इचाक थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में बरामद किया गया. बाद में पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, हत्या के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसने पुलिस के समक्ष तीन दोस्तों के साथ मिल कर की हत्या की बात स्वीकारी है. बरही इंस्पेक्टर के नेतृत्व में अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.