हजारीबाग : हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और इनकम टैक्स ट्रेनिंग सेंटर निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने किया. शुक्रवार को दिन के 10 बजे जयंत सिन्हा जेपी केंद्रीय कारा के पास बननेवाले दोनों स्थल पर पहुंचे. वहां आर्किटेक रॉबर्ट स्टीफेंस और मिस जिनिया ने दोनों भवनों का प्रस्तावित नक्शा दिखाया.
जयंत सिन्हा ने कहा कि दोनों भवन आधुनिक व तकनीकी रूप से विश्व स्तरीय होंगे. अस्पताल निर्माण का शिलान्यास शीघ्र होगा. दोनों भवनों को दो साल में पूरा कर लिया जायेगा. मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिन्हा, दीपक नाथ सहाय, अनिल सिन्हा, प्रभात प्रधान, हिमांशु कुमार व आशीष सिंह शामिल थे.