23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखंड पाठ व लंगर का आयोजन

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर हजारीबाग : श्री गुरु गोंविद सिंह का 347 वां प्रकाशोत्सव मंगलवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हजारीबाग में सुबह श्री अखंड पाठ का समापन हुआ. दिल्ली से आये रागी जत्था भाई वरिंदर सिंह और हजारीबाग के भाई दर्शन सिंह के जत्थे […]

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर

हजारीबाग : श्री गुरु गोंविद सिंह का 347 वां प्रकाशोत्सव मंगलवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हजारीबाग में सुबह श्री अखंड पाठ का समापन हुआ.

दिल्ली से आये रागी जत्था भाई वरिंदर सिंह और हजारीबाग के भाई दर्शन सिंह के जत्थे ने भजन-कीर्तन किया. समाज व शहर के गण्यमान्य लोगों को सरोपा देकर सम्मानित किया गया. दोपहर में अरदास के बाद कड़ाह प्रसाद का वितरण हुआ. डीसी सुनील कुमार, एसपी मनोज कौशिक, एसडीओ राजीव रंजन, एनडीसी शैलेश कुमार समेत शहर के गण्यमान्य लोग शामिल हुए. गुरु के लंगर के वितरण में सभी समाज के लोग उपस्थित थे.

मंगलवार देर रात तक गुरुद्वारे में भाई वरिंदर सिंह का कीर्तन हुआ. बच्चों ने गुरु गोविंद सिंह सिख पंथ के दसवें व अंतिम गुरु की वीरता, बलिदान और राष्ट्रप्रेम के बारे में बताया. अध्यक्ष अवतार सिंह,सचिव देवेंद्र सिंह बग्गा, सह सचिव परमवीर सिंह,कोषाध्यक्ष अमृत पाल सिंह,सह कोषाध्यक्ष राजेंद्र पाल सिंह,कंवलजीत सिंह,कुलवंत सिंह, मनिंदर सिंह, जसवंत सिंह, दिलीप सिंह, सुरेश होरा, शम्मी होरा, राजविंदर सिंह, अशोक पसरीचा समेत समाज के सभी लोगों ने आयोजन को सफल बनाने में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा को फूलों व विद्युत बल्बों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है और भव्य तोरण द्वार बनाये गये हैं.

विभिन्न धर्मो के लोगों ने मनायी जयंती : स्वर्ण जयंती पार्क में विभिन्न धर्मो के लोगों ने गुरु गोविंद सिंह जयंती मनायी. गुरु ग्रंथ साहेब की वाणी का गायन हुआ. इस अवसर पर विजय केसरी, डॉ वीणा अखौरी, किरण यादव, डॉ जफरूल्लाह सादिक, डॉ हीरालाल साहा, मो मुस्ताक अंसारी, सरदार सुरेश होरा,सरदार रंजीत सिंह, निर्मल जैन, अरुण जैन, महेंद्र राम,अजय पांडेय समेत कई लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें