21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब इएफएमएस पद्धति से मजदूरों को होगा भुगतान

कोडरमा बाजार: जिले के सभी प्रखंडों में छह जनवरी तक इएफएमएस लागू करने को लेकर डीसी प्रवीण शंकर ने बैठक की. डीसी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि हर हाल में छह जनवरी तक इएफएमएस लागू कर इस पद्धति के माध्यम से मनरेगा मजदूरों को भुगतान किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि मनरेगा […]

कोडरमा बाजार: जिले के सभी प्रखंडों में छह जनवरी तक इएफएमएस लागू करने को लेकर डीसी प्रवीण शंकर ने बैठक की. डीसी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि हर हाल में छह जनवरी तक इएफएमएस लागू कर इस पद्धति के माध्यम से मनरेगा मजदूरों को भुगतान किया जायेगा.

बैठक में बताया गया कि मनरेगा मजदूरों का 49,805 खाता (क्षेत्र के विभिन्न डाकघरों व बैंकों में संचालित) है. इसमें चंदवारा प्रखंड के 8686, डोमचांच के 10253, जयनगर के 7540, कोडरमा के 6427, मरकच्चो के 8545 व सतगावां के 8356 खाता को सत्यापित कर फ्रिज कर दिया गया है. अब मनरेगा मजदूरों को इएफएमएस पद्धति से ही भुगतान किया जायेगा.

मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के दौरान कार्यो में प्रगति न देख डीसी ने नाराजगी जतायी. डीसी ने कहा कि यदि सात दिन के अंदर मनरेगा की लंबित योजनाएं शुरू नहीं की गयी, तो संबंधित पंचायत सेवकों को सिर्फ मूल वेतन व डीए का भुगतान किया जायेगा. डीसी ने मनरेगा का श्रम बजट (2014-15) 10 जनवरी तक तथा मासिक कार्य योजना पंचायत समिति से अनुमोदन कराने के बाद इसी माह तक कार्य योजना को डीआरडीए में जमा करने का निर्देश दिया. बीडीओ को कहा गया कि जिन मनरेगा मजदूरों का खाता आधार युक्त नहीं है, उसे हर हाल में आधार पंजीकरण से जोड़ने का काम करें. मौके पर डीडीसी आभा कांसी, डीआरडीए निदेशक विनय कुमार सिंकू, प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज कुमार, बीडीओ नूतन कुमारी, रामगोपाल पांडेय, सुनीला खलको, हीरा कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें