हजारीबाग : दो शादी रचाने वाले प्लस टू विद्यालय के जंतु विज्ञान के शिक्षक पंकज जायसवाल को सदर पुलिस थाना ले आयी. आरोपी पंकज से सदर थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा पूछताछ कर रहे हैं.
आरोपी के दोनों पत्नी के परिवार के लोग थाना पहुंच गये हैं. अब तक थाना में शिक्षक के खिलाफ पहली पत्नी सोनी कुमारी पिता स्व ज्योतिष प्रसाद और दूसरी पत्नी गीतांजलि पिता स्व अशोक जायसवाल ने लिखित आवेदन नहीं दिया है.
दोनों पत्नी के परिवार वाले किसी निर्णय पर अब तक नहीं पहुंच पाये हैं कि शिक्षक के साथ क्या किया जाये. सोनी ने कहा कि पंकज के साथ मरते दम तक रहूंगी. यदि पंकज साथ में नहीं रखता है तो पुलिस का सहारा लूंगी. इधर दूसरी पत्नी के परिजन असमंजस में हैं.
शादी करने की बात स्वीकार की : पंकज जायसवाल ने कहा कि मैं चक्रव्यूह में फंस गया हूं. उसने सोनी से शादी करने की बात थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा के समक्ष स्वीकार की. साथ ही कहा कि गीतांजलि के साथ भी हिंदू रीति-रिवाज से गुरुनानक पैलेस में शादी की थी.
क्या है मामला : पंकज जायसवाल कटिहार में प्लस टू स्कूल में जंतु विज्ञान के शिक्षक हैं. उन्होंने 12 अप्रैल 2013 को कटिहार की सोनी कुमारी से शादी की थी. हजारीबाग टेट की फार्म भरने यहां आये. यहां उन्होंने 11 दिसंबर 2013 को रामगढ़ की गीतांजलि से दूसरी शादी कर ली. पहली पत्नी को दूसरी शादी की जानकारी मिलने पर वह हजारीबाग आयी. इसके बाद शिक्षक के दो शादी करने की पोल खोली.