हजारीबाग : उदीयमान 2014 प्रतियोगिता का फाइनल 29 दिसंबर को नगर भवन में होगा. सिंगापुर से आये मशहूर गायक एंथोनी डिसूजा अपने गीतों का समां बांधेंगे. इन्होंने विदेशों में कई बार संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया ह़ै जज के रूप में कमरूल खान व पूजा पांडेय होंगे.
प्रतिभागियों द्वारा नृत्य,संगीत एवं नाटक प्रस्तुत किया जायेगा. प्रवेश नि:शुल्क है. यह जानकारी आयोजक संजय मेहता व निरंजन भारती ने दी.