खुले में शौच से मुक्त पहला प्रखंड बना दुलमी रामगढ़- खुले में शौच किया, तो 1001 रुपये जुर्माना- यूनीसेफ के अधिकारियों ने किया प्रखंड का दौरा -10 पंचायताें में हुआ 10567 शौचालय का निर्माण फोटो फाइल : 6 चितरपुर ए, बी, सी दौरा में शामिल अधिकारी व मुखिया, शौचालय देखने पहुंची मुखिया व जल सहिया तथा स्वच्छ जल पीते बच्चे प्रतिनिधि, दुलमी (रामगढ़)दुलमी प्रखंड की 10 पंचायतों में 10567 शौचालयों के निर्माण के साथ ही यह झारखंड के 261 प्रखंडाें में पहला ऐसा प्रखंड हो गया है, जो पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त बन गया है. बुधवार को यूनीसेफ की टीम ने क्षेत्र में बने शौचालयों का निरीक्षण किया. सबसे पहले अधिकारी जमीरा गांव गये. ग्रामीणों से शौचालय संबंधी जानकारी ली. पंचायत की मुखिया देवंती देवी, जल सहिया उषा देवी, इशरत जहां ने अधिकारियाें काे गांव के बृजलाल बेदिया, जयलाल बेदिया सहित कई लोगों के घराें में बने नवनिर्मित शौचालयाें को दिखाया. देखरेख के लिए बनायी कमेटीमहिलाओं ने बताया कि गांव में लोगों को खुले में शौच नहीं करने को लेकर जागरूक किया गया है. इसकी देखरेख के लिए 10 लाेगाें की कमेटी बनायी गयी है. ग्रामीणों से कहा गया कि कोई बाहर में शौच करते पकड़ा गया, तो उस पर 1001 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा. विद्यालय के बच्चों को शौचालय में ही शौच करने और साबुन से हाथ धो कर सफाई करने की जानकारी दी गयी. उत्क्रमित उच्च विद्यालय चटाक में छात्रों को यूनीसेफ के मोइस दावा ने इससे संबंधित कई जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खुले में शौच नहीं करने से संक्रामक बीमारियों से मुक्ति मिलेगी. वहीं शौचालय में बने टंकी भरने के बाद इसका उपयोग खाद के रूप में किया जायेगा. यूनीसेफ की टीम में राजेश झा, संजय गौतम, कुमार प्रेमचंद, मोइस दावा श्वेता, सुधाकर अग्रवाल, भागीरथ दास, वरुण कुमार शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि दुलमी प्रखंड राज्य का पहला ऐसा प्रखंड होगा, जो पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त होगा. यहां पर पानी की व्यवस्था को देखते हुए शौचालय निर्माण कराया गया. 12 हजार में बना है एक शौचालय शौचालय निर्माण का कार्य एनजीओ व ग्रामीणों द्वारा किया गया है. प्रति शौचालय 12 हजार रुपये खर्च हुए है. सभी घरों में स्टीकर भी लगाये गये हैं. प्रखंड में शौचालय निर्माण कार्य 15 अगस्त 2015 से शुरू किया गया था. मार्च में शत-प्रतिशत काम पूरा हो गया. किस पंचायत में कितने शौचालय बनेपंचायत संख्या दुलमी 834होन्हें 970इचातु 895जमीरा 1202कुल्ही 1064पोटमदगा 1171सिकनी 1010सीरु 11रामगढ़30सोसो 1284उसरा 964
Advertisement
खुले में शौच से मुक्त पहला प्रखंड बना दुलमी
खुले में शौच से मुक्त पहला प्रखंड बना दुलमी रामगढ़- खुले में शौच किया, तो 1001 रुपये जुर्माना- यूनीसेफ के अधिकारियों ने किया प्रखंड का दौरा -10 पंचायताें में हुआ 10567 शौचालय का निर्माण फोटो फाइल : 6 चितरपुर ए, बी, सी दौरा में शामिल अधिकारी व मुखिया, शौचालय देखने पहुंची मुखिया व जल सहिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement