हजारीबाग : मंत्री के सुरक्षाकर्मियों के हथियार चोरी मामले में स्पेशल ब्रांच के सिपाही नवनीत तिवारी का अहमदाबाद में लाई डिटेक्टर टेस्ट और पोलीग्राफी टेस्ट हुआ. जबकि ब्रेन मैपिंग टेस्ट स्वास्थ्य खराब होने के कारण नहीं हुआ.
उपरोक्त जानकारी एसपी मनोज कौशिक ने दी. सिपाही नवनीत को गुरुवार को अहमदाबाद से हजारीबाग आने पर जेपी केंद्रीय कारा भेज दिया गया. गौरतलब है कि 17 दिसंबर 2013 को हजारीबाग पुलिस की टीम नवनीत को नार्को टेस्ट कराने के लिए अहमदाबाद ले गयी थी.
कोर्ट ने नवनीत को टेस्ट कराने की इजाजत दी थी. एसपी मनोज कौशिक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन के अनुसार आरोपी के इच्छा से ही ब्रेन मैपिंग टेस्ट होगा. नवनीत ने स्वास्थ्य खराब के साथ अनिच्छा जाहिर कर ब्रेन मैपिंग टेस्ट नहीं कराया. नार्को के दो टेस्ट जो हुए हैं उसकी रिपोर्ट स्पीड पोस्ट से भेजी गयी है. दो-तीन दिनों में मिल जायेगी. एक कॉपी सीजेएम कोर्ट को और दूसरा कॉपी एसपी हजारीबाग को मिलना है. रिपोर्ट मिलने पर सभी को जानकारी दी जायेगी.