हजारीबाग : झारखंड विकास मोरचा के जिला कार्यालय से बैलगाड़ी को रेलगाड़ी बना कर जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व केंद्रीय सचिव सच्चिदानंद पांडेय ने किया. जुलूस रेल का श्रेय लेनेवाले नेताओं को चुनावी स्टंट बता कर विरोध करने के लिए निकाला गया.
इसका समापन झंडा चौक के पास हुआ. मौके पर बड़कागांव प्रभारी शिवलाल महतो मौजूद थे. केंद्रीय सचिव ने कहा कि यहां के सांसद व विधायक रेल का मार्केटिंग कर संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली का मजाक उड़ा रहे हैं. पिछले कई सालों से रेल योजना अधर में लटकी थी.
कहा कि हजारीबाग में कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जो सांसद एवं विधायक को नहीं दिख रहा है. शिवलाल महतो ने कहा कि धोखे एवं झूठ की बुनियाद पर राजनीति करनेवालों को अब सावधान हो जाना चाहिए. क्योंकि जनता अब जाग चुकी है. अब वह किसी जनप्रतिनिधि के झांसे में नहीं आ सकती. जिला उपाध्यक्ष विक्रांत राव ने कहा कि जनता अब यह सवाल कर रही है कि सिर्फ ट्रायल होगा या जनता रेल पर भी चढ़ेगी.
जुलूस में जिला सचिव मुके श सोनी, सुरजीत नाग, मुके श कुमार, नगर अध्यक्ष नीरज गुप्ता, दिलीप यादव, मिथिलेश सिंह, सरयू साव, सुरेश प्रजापति, छोटू कुमार, जीतेंद्र मिश्र, राजेश गोप, सुनील कुमार,बबलू कुशवाहा, तरुण शर्मा, राजेंद्र महतो, ध्वज कुमार, लाली, विकास कुमार,प्रदीप जायसवाल, महेंद्र महतो, तारकेश्वर चंद्र तथा मीडिया प्रभारी अजय सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.