जिले में क्रिसमस की धूम, केक खिला कर दी एक दूसरे को बधाई
हजारीबाग : प्रभु यीशु का जन्मोत्सव बिशप आनंद जोजो की अगुआई में मनाया गया. कैथालिक आश्रम के महा गिरजाघर में मंगलवार की रात्रि 11.30 बजे से समारोह की शुरुआत हुई. झिल्ली मिल्ली झक्का मक्का चरनी पोरा.., गीत गाये गये.
बिशप आनंद जोजो 13 सहयोगी पुरोहितों के साथ प्रवेश द्वार बेदी के समक्ष आये. प्रभु यीशु की चरनी के पास जाकर विधिवत आशीष किया. वापस वेदी के पास आये.
बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा कि ईश्वर दया दिखाते हैं, क्योंकि वह दयालु हैं. क्रिसमस सभी मानव जाति को प्रेम का संदेश देता है. कोरा यूनिट ने प्रार्थना गीत गाये. बिशप चाल्र्स सोरेंग, फादर सुनील लकड़ा, फादर रेमेन, फादर जॉर्ज चिट्टाडी, फादर राजेश लकड़ा एवं काफी संख्या में धर्म बहनें भी उपस्थित थीं.सदर विधायक सौरभ नारायण सिंह ने प्रार्थना सभा में भाग लिया. लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई देते हुए केक व पकवान खिलाये.