21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कवि सम्मेलन,मुशायरा से बंधा समां

हजारीबाग : कोनार महोत्सव का आगाज बुधवार को कवि सम्मेलन सह मुशायरा के साथ हुआ. बिनोबा भावे विवि के विनोदनी तरवे पार्क में बने भव्य मंच पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों व शायरों की उपस्थिति में मानव संसाधन मंत्री डॉ नीरा यादव और सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कवि सम्मेलन सह मुशायरा का संयुक्त रूप […]

हजारीबाग : कोनार महोत्सव का आगाज बुधवार को कवि सम्मेलन सह मुशायरा के साथ हुआ. बिनोबा भावे विवि के विनोदनी तरवे पार्क में बने भव्य मंच पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों व शायरों की उपस्थिति में मानव संसाधन मंत्री डॉ नीरा यादव और सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कवि सम्मेलन सह मुशायरा का संयुक्त रूप से उदघाटन किया.
महोत्सव में उपस्थित अतिथियों का स्वागत डीसी मुकेश कुमार की अगुवाई में हुआ.उदघाटन के मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि हजारीबाग हजार बागोंवाला शहर है.कोनार महोत्सव से हजारीबाग की हरियाली ऐतिहासिक पर्यटन स्थल और छुपे हुए स्थलों को विकसित करने का मौका मिलेगा. राष्ट्रीय स्तर के कवियों के मंच पर मुखातिब होने का अवसर कोनार महोत्सव से मिला है. इस आयोजन से हजारीबाग को नयी पहचान मिलेगी. वहीं सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि कोनार महोत्सव से हजारीबाग को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. सभी लोग आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें. उन्होंने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया. डीसी ने कहा कि यह कवि सम्मेलन सह मुशायरा गंगा-यमुनी तहजीब का मिशाल कायम करेगा. उर्दू के शायर कृष्ण बिहारी नूर की शायर हिंदी और उर्दू में फर्क है इतना.. हम देखते हैं ख्वाब..वो देखते हैं सपना..
कार्यक्रम के शुरुआत नूसरत मेहंदी के गजल से हुई. उनकी पंक्ति मोहब्बत और स्त्री सशक्तीकरण पर था.इसमें उन्होंने कहा: इश्क में तुमको फरहाद नहीं होने का..ये नये लोग हैं. बरबाद नहीं होने का…उनकी इस पंक्ति पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजायी. इसी तरह ये जो दावे हैं मोहब्बत के अभिजान..और दो-चार वर्ष बाद याद नहीं होने को..भी लोगों ने खूब पसंद किया. वहीं मशहूर फनकार राहत इंदौरी रात नौ बजे मंच पर आये. उसके शब्दों पर श्रोंता मंत्रमुग्ध हो गये.
इससे पहले मंत्री नीरा यादव, विधायक मनीष जायसवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय, कुलपति प्रो डॉ गुरदीप सिंह, प्रतिकुलपति मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, कवि अशोक चक्रधर, वसीम बरेलवी व नूसरत मेहंदी का बुके देकर स्वागत किया गया. कवि सम्मेलन सह मुशायरा का संचालन सर्वेश अस्थाना कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें