Advertisement
कई छात्र घायल, रोड जाम, हंगामा
घटना. प्रबंधन से बात करने गये छात्रों पर सुरक्षाकर्मियों ने बरसायी लाठियां हजारीबाग : हजारीबाग के कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पीटल, डेमोटांड़ के सुरक्षाकर्मियों और छात्रों में मंगलवार को मारपीट की घटना घटी. इसे लेकर वहां जम कर हंगामा हुआ. बताया जाता है कि कॉलेज के मुख्य द्वार के पास सुरक्षाकर्मियों ने विद्यार्थियों पर […]
घटना. प्रबंधन से बात करने गये छात्रों पर सुरक्षाकर्मियों ने बरसायी लाठियां
हजारीबाग : हजारीबाग के कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पीटल, डेमोटांड़ के सुरक्षाकर्मियों और छात्रों में मंगलवार को मारपीट की घटना घटी. इसे लेकर वहां जम कर हंगामा हुआ. बताया जाता है कि कॉलेज के मुख्य द्वार के पास सुरक्षाकर्मियों ने विद्यार्थियों पर लाठियां बरसायी, जिससे कई छात्र घायल हो गये.
इस घटना के विरोध में छात्रों ने हजारीबाग-रामगढ़-रांची एनएच-33 को जाम कर दिया और धरना पर बैठ गये. धरना-प्रदर्शन के कारण दो घंटे तक रोड जाम रहा. घटना के बाद कॉलेज प्रबंधक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों के साथ हुई घटना पर दुख जताया एवं उनसे माफी मांगी, जिसके बाद विद्यार्थियों ने जाम हटाया. इधर, जाम को लेकर एनएच पर वाहनों की कतार लग गयी. जाम के बाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी बिरजू गंझू समेत अन्य पुलिकर्मियों के प्रयास से जाम को हटाया जा सका.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार कॉलेज के सत्र 2014 सप्लिमेंट्री के विद्यार्थी रिजल्ट को लेकर नाराज थे. सत्र 2014 पार्ट-टू में 27 परीक्षार्थियों में से महज आठ विद्यार्थी पास हुए. इसी तरह पार्ट-थ्री में 17 परीक्षार्थियों में पांच परीक्षार्थी ही सफल हो पाये. पार्ट-चार में भी 14 परीक्षार्थियों में तीन विद्यार्थी ही पास हुए. 58 विद्यार्थियों में 46 को फेल किया गया.
इसी बात को लेकर विद्यार्थी मंगलवार को कॉलेज प्रबंधन से बात करने के लिए कॉलेज में प्रवेश करना चाह रहे थे. इसी बात को लेकर बकझक हुई लाठीचार्ज कर दिया. कॉलेज में पढ़ाई और रिजल्ट को लेकर छात्रों में नाराजगी है. उनके अनुसार हर सत्र में विद्यार्थियों का रिजल्ट खराब हो रहा है. प्रबंधन पढ़ाई व बेहतर शिक्षक रखने की ओर ध्यान नहीं दे रहा है. छात्रों के अनुसार 58 विद्यार्थियों में सिर्फ 16 विद्यार्थी ही पास हुए हैं. फाइनल ईयर में एक चौथाई विद्यार्थी फेल हो गये हैं.
इसकी शिकायत प्रबंधन से करना चाह रहे थे कि विद्यार्थियों का रिजल्ट क्यों खराब हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement