Advertisement
पेंट माई विलेज अभियान शुरू
हजारीबाग : सदर प्रखंड के हुटपा पंचायत में ग्रामीण स्वच्छता अभियान सह पेंट माइ विलेज अभियान की शुरुआत रविवार को विधायक मनीष जायसवाल और डीसी मुकेश कुमार ने की. मौके पर डीसी ने कहा कि खुले में शौच करना समाज के लिए शर्मनाक बात है. हमें इस कमी को दूर करना है. खुले में शौच […]
हजारीबाग : सदर प्रखंड के हुटपा पंचायत में ग्रामीण स्वच्छता अभियान सह पेंट माइ विलेज अभियान की शुरुआत रविवार को विधायक मनीष जायसवाल और डीसी मुकेश कुमार ने की. मौके पर डीसी ने कहा कि खुले में शौच करना समाज के लिए शर्मनाक बात है. हमें इस कमी को दूर करना है. खुले में शौच से कई तरह की बीमारियां होती हैं. उन्होंने कहा कि सरकार शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दे रही है. लोग इसका फायदा उठायें.
पंचायत के सभी लोग संकल्प लें कि बरसात से पहले प्रत्येक घरों में शौचालय हो. डीसी ने कहा कि जो पंचायत स्वच्छता अभियान में बेहतर काम करेगा, उस पंचायत को 15 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा. प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले पंचायत को 35 हजार, दूसरे स्थान के लिए 25 हजार व तीसरे स्थान के लिए 15 हजार रुपये बतौर पुरस्कार जनप्रतिनिधि को दिये जायेंगे. वहीं पांच पंचायत प्रतिनिधियों को स्वच्छता अभियान में बेहतर काम करने पर पांच-पांच हजार रुपये दिये जायेंगे. जिला प्रशासन की ओर से तीन साफ-सुथरा पंचायतों को 25 लाख रुपये के अतिरिक्त मद दिये जायेंगे.
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि निरोग रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है. पंचायत के लोगों के प्रयास से हम स्वच्छता को अपना सकते हैं. इसके लिए हमें संकल्प लेना होगा.
गांवों व पंचायतों को साफ-सुथरा रखना होगा. हुटपा पंचायत ने अच्छी पहल की है. मुखिया पुष्पा सिंह ने कहा कि पंचायत को साफ-सुथरा रखने के लिए लोग काफी जागरूक हैं. उप-प्रमुख ब्रजेश सिंह ने कहा कि सभी के प्रयास से ही पंचायत साफ-सुथरा रहेगा. मौके पर सदर एसडीओ अनुज कुमार प्रसाद, बीडीओ राहुल वर्मा, जिप सदस्य कौलेश्वर रजक, विधायक प्रतिनिधि विजय प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement