23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्रों में पेंशन के लिए शिविर कल तक

हजारीबाग : सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदन फॉर्म जमा होंगे. इसे लेकर 18 से 20 फरवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर अधिकार शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आदिम जनजाति पेंशन के आवेजन जमा होंगे. आवेदन फॉर्म दिन […]

हजारीबाग : सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदन फॉर्म जमा होंगे. इसे लेकर 18 से 20 फरवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर अधिकार शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आदिम जनजाति पेंशन के आवेजन जमा होंगे. आवेदन फॉर्म दिन के 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक जमा होंगे.
यह निर्देश उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन के लिए लाभुकों की आयु 60 से 79 वर्ष होनी चाहिए. वहीं गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले व्यक्ति की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में 7995 और शहरी क्षेत्रों में 9947 रुपये होनी चाहिए. इन्हें 600 रुपये और 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों को 700 रुपये मासिक पेंशन दिये जायेंगे.
विधवा पेंशन योजना: इसके तहत 40 से 79 वर्ष तक के लाभुकों को 600 रुपया मासिक पेंशन दिये जायेंगे. लाभुकों की वार्षिक आय 7995 (ग्रामीण) 9974 (शहरी) होनी चाहिए
दिव्यांग पेंशन: लाभुकों की आयु 18 से 79 वर्ष हो. इन्हें 600 रुपये मासिक पेंशन मिलेंगे. इनकी वार्षिक 7995 (ग्रामीण)और 9974 (शहरी) होनी चाहिए. यह लाभ 80 प्रतिशत दिव्यांग लोगों को मिलेगा.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन: लाभुक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. इनमें विधवा, दिव्यांग व निर्धन, असहाय एवं बंधुआ मजदूर शामिल हैं. वार्षिक आय 10500 (ग्रामीण) और 12500 (शहरी) रुपये होने चाहिए.
आदिम जनजाति पेंशन योजना: इसमें असुर, बिरहोर, बिरजिया, हिल-हरिया, कोरवा, माल, पहाड़िया, परहिया, सौरया, पहाड़िया एवं सबर जाति लाभुक होंगे. सरकारी व गैर सरकारी में कार्यरत नहीं हो. वैसे विवाहित महिलाओं को भी लाभ मिलेगा. इस योजना के लाभुकों के लिये बीपीएल आवश्यक नहीं है. इन सभी लाभुकों को प्रतिमाह 600 रुपये मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें