28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड शिक्षकों की नियुक्ति पैनल सार्वजनिक करें

हजारीबाग : एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार यादव के नेतृत्व में एनएसयूआइ के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल कर मुख्य गेट बंद कर दिया. सभी पदाधिकारी अपने-अपने कक्ष में बैठे रहे. आंदोलन व नारेबाजी के बाद विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी. पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर दिया गया. एनएसयूआइ ने मांग […]

हजारीबाग : एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार यादव के नेतृत्व में एनएसयूआइ के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल कर मुख्य गेट बंद कर दिया. सभी पदाधिकारी अपने-अपने कक्ष में बैठे रहे. आंदोलन व नारेबाजी के बाद विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी.
पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर दिया गया. एनएसयूआइ ने मांग की कि बीएड शिक्षकों की बहाली पैनल को सार्वजनिक किया जाये. पूरे मामले की जांच होने तक नियुक्ति पर रोक लगायी जाये. बढ़ते आंदोलन व तालाबंदी को देखते हुए विश्वविद्यालय पदाधिकारियों व एनएसयूआइ पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई. आंदोलन में भोला राय, राजकुमार सोनी, अनीश, संतोष यादव, मुकेश यादव, रामधनी यादव, बीरू, मंजित, दीपक, पप्पू, भागवत राम आदि शामिल थे.
कुलपति की अध्यक्षता में बैठक : बीएड शिक्षकों की नियुक्ति मामले को लेकर कुलपति सभागार में बैठक हुई.इसमें एसडीओ अनुज प्रसाद, डीएसपी राधा मोहन प्रेम, विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, एनएसयूआइ के प्रकाश कुमार यादव, जेवीसीएम से विशाल बाल्मिकी, रालोसपा के सच्चिदानंद बैठक में शामिल हुए. निर्णय लिया गया कि पूरे पैनल की जांच कमेटी में छात्र प्रतिनिधि के रूप में प्रकाश यादव और विशाल बाल्मिकी भी शामिल रहेंगे.
दोनों का चुनाव छात्रों की ओर से किया गया. प्रथम से 12 शिक्षकों को हटाने की बात कुलपति ने बतायी. दूसरी सूची दुबारा जारी की गयी. सूची में विषयवार आरक्षण रोस्टर की मांग को भी विश्वविद्यालय ने स्वीकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें