28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरही में जले 23 लाख के बिस्कुट व सामान

बचे व्यवसायी मनोज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल और उनके परिजन बरही : तिलैया रोड स्थित श्रीराम भंडार एजेंसी के भवन में बुधवार रात अगलगी की घटना हुई़ भंडार में रखे व्यावसायिक वस्तुओं के साथ घर का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया़ करीब 23 लाख रुपये के बिस्कुट समेत अन्य सामान जल गये. आग की […]

बचे व्यवसायी मनोज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल और उनके परिजन
बरही : तिलैया रोड स्थित श्रीराम भंडार एजेंसी के भवन में बुधवार रात अगलगी की घटना हुई़ भंडार में रखे व्यावसायिक वस्तुओं के साथ घर का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया़ करीब 23 लाख रुपये के बिस्कुट समेत अन्य सामान जल गये. आग की लपट इतनी तेज थी की भवन भीतर से कई जगह दरक गया़ एजेंसी के मालिक मनोज कुमार अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल व उनके परिवार के सदस्य घटना में बाल-बाल बचे. अगलगी की घटना रात लगभग दो बजे घटी़ बताया गया है कि बिजली के शॉट सर्किट से आग लगी़
समय पर नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड : व्यवसायी मनोज व राकेश अग्रवाल ने बताया कि भवन के आधे हिस्से में एजेंसी का गाेदाम था. आधे हिस्से में वे लोग रहते है़ं घटना के समय दो भाइयों का परिवार घर में सोया हुआ था़ अचानक गरमी और धुएं से नींद खुली.
देखा कि भवन का भीतरी हिस्सा आग की लपटों में घिरा है़ परिवार के सदस्यों को किसी तरह बचा कर बाहर निकाला. फिर सबने पानी डाल कर आग पर काबू करने का प्रयास किया़ फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी, पर समय पर नहीं पहुंचा़ अगलगी की घटना में गोदाम में रखे बिस्कुट, सर्फ, साबुन समेत 13 लाख के सामान जल गये. वहीं घर में कंप्यूटर, फ्रीज, टीवी, सोफा, पलंग सहित गृहस्थी के लगभग 10 लाख रुपये का सामान जल कर नप्ट हो गया़
आग बुझाने में झुलसे : आग बुझाने में परिवार के कई सदस्य झुलस गये़ बरही व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष कपिल केसरी व प्रखंड उप प्रमुख ने घटना का जायजा लिया. उन्हाेंने प्रशासन से सहयोग की अपील की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें