21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने डंप खोलने के लिए भेजा पत्र

बहेरा डंप खोलने की मांग को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन चरही : बहेरा कोल डंप यार्ड निगरानी समिति के तत्वावधान में मंगलवार को सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय गेट के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया गया. उधर, सदर एसडीओ राजीव रंजन ने सीसीएल चरही के महाप्रबंधक प्रकाश चंद्रा को बहेरा डंप खोलने संबंधी पत्र भेजा. एसडीओ […]

बहेरा डंप खोलने की मांग को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

चरही : बहेरा कोल डंप यार्ड निगरानी समिति के तत्वावधान में मंगलवार को सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय गेट के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया गया. उधर, सदर एसडीओ राजीव रंजन ने सीसीएल चरही के महाप्रबंधक प्रकाश चंद्रा को बहेरा डंप खोलने संबंधी पत्र भेजा. एसडीओ ने कहा कि बहेरा डंप नहीं खुलने से बेरोजगारी बढ़ी है.

सीसीएल को राजस्व का नुकसान हो रहा है. इस संबंध में महाप्रबंधक चरही ने पत्र भेज कर जानकारी दी थी. एसडीओ ने महाप्रबंधक को बहेरा डंप खोलने संबंधी पत्र नौ दिसंबर 2013 को भेजा है.

प्रदर्शन में तापीन साउथ परियोजना के धरना स्थल से हजारों महिला, पुरुष व बच्चे रैली के माध्यम से चरही सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय चरही पहुंचे. डंप मजदूरों ने सीसीएल के एसओपी आरएन झा को मांग पत्र सौंपा. इसमें बहेरा डंप अविलंब चालू करने की मांग की है. एसओपी ने दो दिन का समय लेते हुए कहा कि महाप्रबंधक से बात कर मांग पूरी की जायेगी.

बहेरा कोल डंप यार्ड अध्यक्ष शिवलाल महतो ने कहा कि बहेरा कोल डंप यार्ड विगत 23 वर्षो से चल रही है. इस डंप के माध्यम से लगभग हजारों मजदूरों की जीविका चलती थी. लेकिन दो वर्षो से बहेरा कोल डंप यार्ड को साजिश के तहत बंद कर दिया गया है. डंप बंद होने से मजदूरों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

डंप उपाध्यक्ष परमेश्वर महतो ने कहा कि यहां के बेरोजगार मजदूर व विस्थापितों के आंदोलन का परिणाम ही बहेरा कोल यार्ड है. इससे हम लड़ कर लिये थे. लेकिन कुछ लोगों ने इसे साजिश के तहत बंद कर दिया है. प्रबंधन यहां के मजदूरों की स्थिति को देखते हुए अविलंब डंप नहीं खोलता है तो हम अपना धरना जारी रखेंगे.

शक्ति देवी ने कहा कि हमें डंप खोलवाने के लिए एकजुटता की जरूरत है. हम अपने हक और अधिकार लेकर रहेंगे. देवकी महतो ने कहा कि जब तक सीसीएल प्रबंधन बहेरा डंप को चालू नहीं करती है हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

प्रदर्शन में सुखदेव प्रसाद यादव, नीलकंठ महतो, शंकर सिंह, अनवर हुसैन, झनकू महतो, बंशी ठाकुर, दशरथ महतो, लालो मांझी, प्रभु मुमरू, रीतलाल हांसदा, किसान मुमरू, मुमतजीर अंसारी, मुमताज अंसारी, गोवर्धन ठाकुर, विष्णु महतो, राजदीप महतो, महादेव रविदास, बाल कुमार महतो, सुकर ठाकुर, धनेश्वर महतो, विनय हांसदा, शिव कुमार महतो, शक्ति देवी, सोनिया टुडू, प्रदीप महतो, मुकेश बाबा, बेनेडिक मुमरू सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष तीर कमान व ढोल नगाड़ा के साथ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें