इचाक : थाना क्षेत्र के अलौंजा चौक पर सोमवार की रात मोबाइल दुकान व सैलून दुकान में चोरी हुई. चोरी गये सामानों में कंप्यूटर दो सेट, थ्रीडी एक सेट, 20 नया मोबाइल, 50 पुराना मोबाइल, दो स्टेपेलाइजर, दो इनवर्टर, यूपीएस बैटरी व चाजर्र समेत दो लाख की संपत्ति शामिल है. चोरों ने घटना का अंजाम ताला तोड़ कर किया.
मोबाइल दुकान शशिकांत कुमार मेहता एवं सैलून दुकान रंजीत ठाकुर का है. मालूम हो कि पिछले दो माह में तीन अन्य मोबाइल दुकानों में भी चोरों ने घटना का अंजाम दिया. पर इचाक पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही.
दो माह के भीतर इचाक मोड़, चंदा चौक, मंगुरा चौक में भी चोरों ने मोबाइल दुकान से लाखों रुपये की संपत्ति चुरायी है. दुकान में लगातार चोरी होने से पुलिस के प्रति ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.