इचाक : थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में घरेलू मामले को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें दो बच्चे समेत सात लोग घायल हो गये. धारदार हथियार से वार किये जाने के कारण तीन की स्थिति गंभीर है. इसमें एक पक्ष की सुमित्र देवी एवं उनका पति गोवर्धन ठाकुर, जबकि दूसरे पक्ष के अजय ठाकुर पिता सोनू ठाकुर ग्राम सरैया थाना पदमा शामिल है.
तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में गोवर्धन ठाकुर की पुत्री अन्नु कुमारी, पुत्र प्रवीण कुमार व बहू खुशबू देवी शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष के वजीर ठाकुर पिता शिकारी ठाकुर शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक झंझरा को लेकर वजीर ठाकुर की पत्नी व गोवर्धन ठाकुर की पत्नी के बीच विवाद हुआ.
जो बढ़ कर मारपीट पर खत्म हुआ. घायल अजय ठाकुर वजीर ठाकुर देवरिया का साला है. मारपीट की घटना दिन में घटी. घटना के बाद दोनों पक्ष इचाक थाना पहुंचे. गंभीर स्थिति देख कर तत्काल इलाज के लिए सभी को अस्पताल भेज दिया गया. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.